Wimbledon 2023: विंबलडन ट्रॉफी को अपना नया विजेता मिल गया है। स्पेन के कार्लोस अल्करा (Carlos Alcaraz) ने पहली बार यह खिताब हासिल किया है। उन्होंने सर्बिया के नोवक जोकोविच (Novak Djokovic) का विजय रथ रोककर उनका सपना तोड़ दिया। सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच अगर यह ट्रॉफी जीतने में सफल रहते तो विंबगडन मेन्स सिंगल्स में यह न सिर्फ लगातार उनकी पांचवी जीत होती बल्कि रोजर फेडरर (Roger Federer) के आठ विंबलडन ट्रॉफी की वह बराबरी भी कर लेते। इसके अलावा यह उनका 24वां ग्रैंड स्लैम (Grand Slam) टाइटल होता।