Manchester United: करीब एक दशक हो गया है, जब मैनचेस्टर यूनाइटेड एफसी (Manchester United FC) इंग्लिश फुटबॉल (English Football) पर राज करता था। अमेरिकी ग्लेज़र फैमली (American Glazer family), जिसके पास अभी भी इंग्लैंड (England) का सबसे बड़ा फुटबॉल क्लब (Football Club) है, वो एक निवेशक की तलाश कर रहा है और इस क्लब को बेचने के लिए तैयार हो सकता है। हालांकि, क्लब के हाल के प्रदर्शन को देखते हुए, हर खरीदार के मन में कुछ एक शंका तो जरूर होगी।