आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी (Jagan Mohan Reddy) ने शुक्रवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने पीएम मोदी से राज्य को विशेष दर्जा (special category status) देने की मांग की। जगन मोहन रेड्डी की YSR कांग्रेस पार्टी के सूत्रों ने यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जगन और PM मोदी की मुलाकात की जानकारी दी। रेड्डी 2019 के विधानसभा चुनाव में राज्य को विशेष दर्जा दिलाने की मांग के वादे के साथ सत्ता में आए थे। इस मुद्दे पर पहले भी प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से कई बार मुलाकात कर चुके हैं।