टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) इन दिनों अपनी मर्जी के मुताबिक चल रहे हैं। जी हां, दरअसल ईशान किशन की रणजी ट्रॉफी से अनुपस्थिति लगातार जारी है, क्योंकि युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज 16 फरवरी से शुरू होने वाले अंतिम दौर में नहीं खेल पाएंगे। कुमार कुशाग्र झारखंड के लिए विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाते रहेंगे। झारखंड अपने अंतिम दौर में जमशेदपुर में राजस्थान से खेलेगा। किशन की लगातार क्रिकेट से अनुपस्थिति पर सवाल उठ रहे हैं।