Get App

Ishan Kishan: ईशान किशन एक बार फिर नहीं खेलेंगे रणजी ट्रॉफी, कोच राहुल द्रविड़ को किया नजरअंदाज

BCCI के एक सीनियर अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, "भारतीय क्रिकेट बोर्ड के नीति निर्धारक इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं की कुछ खिलाड़ी लाल गेंद की क्रिकेट में नहीं खेलना चाहते हैं। अगर वह भारतीय टीम से बाहर हैं तो वह मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के कुछ मैच में खेलकर उसके बाद प्रथम श्रेणी सत्र के दौरान अपनी राज्य की टीम से नहीं जुड़ते हैं।"

Akhileshअपडेटेड Feb 16, 2024 पर 12:40 PM
Ishan Kishan: ईशान किशन एक बार फिर नहीं खेलेंगे रणजी ट्रॉफी, कोच राहुल द्रविड़ को किया नजरअंदाज
Ishan Kishan: राजस्थान के खिलाफ जमशेदपुर में झारखंड के मैच में ईशान किशन ने हिस्सा नहीं लिया

टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) इन दिनों अपनी मर्जी के मुताबिक चल रहे हैं। जी हां, दरअसल ईशान किशन की रणजी ट्रॉफी से अनुपस्थिति लगातार जारी है, क्योंकि युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज 16 फरवरी से शुरू होने वाले अंतिम दौर में नहीं खेल पाएंगे। कुमार कुशाग्र झारखंड के लिए विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाते रहेंगे। झारखंड अपने अंतिम दौर में जमशेदपुर में राजस्थान से खेलेगा। किशन की लगातार क्रिकेट से अनुपस्थिति पर सवाल उठ रहे हैं।

CricketNext को पता चला है कि यह युवा खिलाड़ी कोच राहुल द्रविड़ के संपर्क में है। उन्होंने उन्हें इस समय फिटनेस और ट्रेनिंग पर अपना ध्यान केंद्रित करने के बारे में पहले ही बता दिया है। राजस्थान के खिलाफ जमशेदपुर में झारखंड के मैच में ईशान किशन ने हिस्सा नहीं लिया। इसका सीधा मतलब है कि ईशान किशन इस मैच में भी नहीं खेलने वाले हैं. झारखंड का रणजी ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप में यह आखिरी मैच है।

द्रविड़ ने दूसरे भारत-इंग्लैंड टेस्ट के बाद जोर देकर कहा था कि किशन को वापसी के लिए "कुछ क्रिकेट" खेलने की जरूरत है। उन्होंने कहा, "जब भी वह तैयार हो। मैंने यह नहीं कहा कि उसे घरेलू क्रिकेट खेलना है। मैंने कहा कि जब भी वह तैयार है, उसे कुछ क्रिकेट खेलने और वापस आने की जरूरत है। चुनाव उसका है। हम उन पर कुछ भी करने के लिए दबाव नहीं डाल रहे हैं।"

दक्षिण अफ्रीका दौरे से ब्रेक मिलने के बाद से किशन एक्शन से दूर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भी उन्हें शामिल नहीं किया गया। किशन के पास मौजूदा रणजी ट्रॉफी में कुछ समय खेलने का सुनहरा मौका था, लेकिन उन्होंने बड़ौदा में अपनी फिटनेस पर काम करने का फैसला किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें