IPL 2024 Auction Final List: बीसीसीआई (BCCI) ने उन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है, जिनकी आईपीएल 2024 में नीलामी होगी। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की 19 दिसंबर को दुबई में होने वाली नीलामी में कुल 333 खिलाड़ी शामिल होंगे। इनमें भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव, हर्षल पटेल और शार्दुल ठाकुर भी शामिल हैं जिन्हें दो करोड रुपए के सर्वाधिक बेस प्राइज कैटेगरी में रखा गया है। हर्षल को दो साल पहले आईपीएल नीलामी में 10.75 करोड रुपए की मोटी धनराशि में खरीदा गया था।