ICC Under-19 World Cup Final: ऑस्ट्रेलिया ने 3 महीने के अंदर दूसरी बार भारतीय क्रिकेट प्रेमियों का दिल तोड़कर रविवार को दक्षिण अफ्रीका के बेनोनी में खेले गए फाइनल मुकाबले में 79 रन से जीत दर्ज करके चौथी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 253 रन चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। लेकिन टीम इंडिया इसके जवाब में 43.5 ओवर में 174 रन पर ही ढेर हो गई। भारतीय कप्तान उदय सहारन ने कहा कि खराब शॉट खेलने का हमने खामियाजा भुगता।