India vs England 4th Test: चौथी पारी में शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल की शानदार बल्लेबाजी के बदौलत टीम इंडिया ने रांची टेस्ट 5 विकेट से जीत लिया है। चौथे दिन टीम ने 192 रन के टारगेट को 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसके साथ ही भारत ने चौथे क्रिकेट टेस्ट में इंग्लैंड को हराकर पांच मैचो की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत की ओर से शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों बल्लेबाज ने छठे विकेट के लिए 72 रनों की पार्टनरशिप कर भारत को जीत दिला दी। गिल 52 रन बनाकर नाबाद रहे, तो जुरेल ने 39 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से शोएब बशीर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। जबकि टॉम हार्टले और जो रूट को 1-1 विकेट मिला।
