Fifa world cup 2022: पांच बार के चैंपियन ब्राजील (Brazil) ने दक्षिण कोरिया (South Korea) को सोमवार (5 दिसंबर) रात 4-1 से पीटकर फीफा वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में धमाकेदार एंट्री की है। सोमवार को खेले गए मुकाबले में टूर्नामेंट की सफलतम टीम ने दक्षिण कोरिया को 4-1 से रौंद दिया। इस जीत के साथ ही ब्राजील ने लगातार आठवीं बार फुटबॉल वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। सोमवार को हुए मुकाबले में टीम की जीत के हीरो स्टार खिलाड़ी नेमार (Neymar) और विनिसियस जूनियर (Vinicius junior) रहे।