Get App

VIDEO: क्वार्टर फाइनल में एंट्री के बाद नेमार सहित ब्राजील के खिलाड़ियों और मेनेजर ने मचाया धमाल, स्टेडियम में डांस कर लूटी महफिल

VIDEO: ब्राजील ने राउंड-ऑफ-16 संघर्ष में दक्षिण कोरिया के खिलाफ 4-1 से जीत दर्ज करने के बाद टीम ने फुटबॉल फैंस का दिल जीत लिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 06, 2022 पर 6:20 PM
VIDEO: क्वार्टर फाइनल में एंट्री के बाद नेमार सहित ब्राजील के खिलाड़ियों और मेनेजर ने मचाया धमाल, स्टेडियम में डांस कर लूटी महफिल
Fifa world cup 2022: जीत के बाद ब्राजील के खिलाड़ियों ने स्टेडियम में ही जमकर 'सांबा डांस' किया

Fifa world cup 2022: पांच बार के चैंपियन ब्राजील (Brazil) ने दक्षिण कोरिया (South Korea) को सोमवार (5 दिसंबर) रात 4-1 से पीटकर फीफा वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में धमाकेदार एंट्री की है। सोमवार को खेले गए मुकाबले में टूर्नामेंट की सफलतम टीम ने दक्षिण कोरिया को 4-1 से रौंद दिया। इस जीत के साथ ही ब्राजील ने लगातार आठवीं बार फुटबॉल वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। सोमवार को हुए मुकाबले में टीम की जीत के हीरो स्टार खिलाड़ी नेमार (Neymar) और विनिसियस जूनियर (Vinicius junior) रहे।

ब्राजील ने राउंड-ऑफ-16 संघर्ष में दक्षिण कोरिया के खिलाफ 4-1 से जीत दर्ज करने के बाद टीम ने फुटबॉल फैंस का दिल जीत लिया। ब्राजील के फैंस ने इसे "ब्यूटीफुल फुटबॉल इज बैक (Beautiful football is back)" करार दिया। अब क्वार्टर फाइनल में ब्राजील का सामना पिछले बार की रनर-अप क्रोएशिया से होगा।

ये भी पढ़ें- Akshay Kumar: बैक टू बैक फ्लॉप से खत्म हो रहा 'खिलाड़ी' का स्टारडम! अक्षय कुमार की फिल्में 2022 में बॉक्स ऑफिस पर नहीं मचा पाई धमाल

ब्राजील की जीत के हीरो रहे नेमार ने एक गोल और एक असिस्ट किया। नेमार का ब्राजील के लिए यह 76वां गोल था और वह अब अपने देश के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बनने से सिर्फ दो कदम दूर हैं। ब्राजील के लिए सबसे ज्यादा गोल पेले (77) ने किए थे। नेमार के अलावा विनिसियस जूनियर, रिचार्लिसन और लुकास पैक्वेटा भी ब्राजील के लिए गोल दागने में सफल रहे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें