BCCI Central Annual Contracts List: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुधवार (28 फरवरी) को टीम इंडिया के पुरुष क्रिकेटरों के लिए वार्षिक रिटेनरशिप 2023-24 की घोषणा कर दी। ग्रेड A+ (Grade A+) कैटेगरी में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रित बुमरा और रवींद्र जडेजा को शामिल किया। उन्हें सालाना 7 करोड़ रुपये का भुगतान मिलने की संभावना है। लिस्ट से भारतीय क्रिकेट टीम की स्टार जोड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और ईशान किशन (Ishan Kishan) के नाम शामिल नहीं है। हालांकि, बोर्ड ने इस लिस्ट में कई युवा खिलाड़ियों को जोड़ा है, जिसमें रिंकू सिंह से लेकर शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं।