Get App

BCCI की सलाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी! ईशान किशन और श्रेयस अय्यर का कटा पत्ता, इन क्रिकेटरों को मिली जगह

BCCI Central Annual Contracts List: ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को रणजी ट्रॉफी में खेलने के भारतीय क्रिकेट बोर्ड के निर्देशों का पालन नहीं करने के बाद बुधवार को BCCI के सलाना कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया है। ग्रेड A+ के क्रिकेटरों को सालाना 7 करोड़ रुपये मिलते हैं

Akhileshअपडेटेड Feb 28, 2024 पर 7:43 PM
BCCI की सलाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी! ईशान किशन और श्रेयस अय्यर का कटा पत्ता, इन क्रिकेटरों को मिली जगह
BCCI ने सालाना कॉन्ट्रैक्ट के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है

BCCI Central Annual Contracts List: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुधवार (28 फरवरी) को टीम इंडिया के पुरुष क्रिकेटरों के लिए वार्षिक रिटेनरशिप 2023-24 की घोषणा कर दी। ग्रेड A+ (Grade A+) कैटेगरी में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रित बुमरा और रवींद्र जडेजा को शामिल किया। उन्हें सालाना 7 करोड़ रुपये का भुगतान मिलने की संभावना है। लिस्ट से भारतीय क्रिकेट टीम की स्टार जोड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और ईशान किशन (Ishan Kishan) के नाम शामिल नहीं है। हालांकि, बोर्ड ने इस लिस्ट में कई युवा खिलाड़ियों को जोड़ा है, जिसमें रिंकू सिंह से लेकर शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं।

6 क्रिकेटरों को ग्रेड-A (Grade A) कैटेगरी में रखा गया है जिनमें रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज (Mohd. Siraj), केएल राहुल (KL Rahul), शुभमन गिल (Shubman Gill) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) शामिल हैं।

वहीं, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जायसवाल को ग्रेड-B (Grade B) में रखा गया है। BCCI ने 15 खिलाड़ियों को ग्रेड-C में रखा है जिनमें रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और रजत पाटीदार शामिल हैं।

BCCI का बयान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें