Ram Mandir: रामलला के दरबार श्रृद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। मंदिर के बाहर बड़ी संख्या में भक्तों भीड़ उमड़ने लगी। अब देश भर के लोगों को भगवान के दर्शन करने की अभिलाषा है। मंदिर में हर दिन आरती हो रही है। जिन लोगों को पास जारी किए गए हैं। सिर्फ वही लोग आरती में शामिल हो सकते हैं। आरती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से पास ले सकते हैं। ऑफलाइन पास लेने के लिए काउंटर बना दिए गए हैं। वहीं ऑनलाइन पास हासिल करने की सुविधा भी मुहैया करा दी गई है। ऐसे में अगर आप श्री राम जी की आरती में जाना चाहते हैं तो पास बुक कर सकते हैं।
