Yogi Adityanath Government 2.0: योगी आदित्यनाथ कल शुक्रवार को लखनऊ में दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। लखनऊ में कल सुबह से इकाना (Ekana) इंटरनेशनल स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह को तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। शहर में भीड़भाड़ को देखते हुए शुक्रवार सुबह से शपथ ग्रहण के अंत तक प्रमुख ट्रैफिक डायवर्जन प्रभावी रहेगा।