Get App

Yogi Adityanath Oath-taking: योगी आदित्यनाथ आज दूसरी बार लेंगे CM पद की शपथ, देखिए संभावित मंत्रियों की पूरी लिस्ट

Yogi Adityanath पिछले 37 सालों में अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद सत्ता में वापसी करने वाले पहले मुख्यमंत्री होंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 25, 2022 पर 10:32 AM
Yogi Adityanath Oath-taking: योगी आदित्यनाथ आज दूसरी बार लेंगे CM पद की शपथ, देखिए संभावित मंत्रियों की पूरी लिस्ट
योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे

Yogi Adityanath Government 2.0: योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ में दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री और बीजेपी शासित राज्यों के उपमुख्यमंत्री और विपक्षी दलों के नेता शामिल होंगे। योगी पिछले 37 सालों में अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद सत्ता में वापसी करने वाले पहले मुख्यमंत्री होंगे। पूरे लखनऊ को केसरिया रंग में रंग दिया गया है और हर चौराहे पर बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाए गए हैं।

योगी आदित्यनाथ को गुरुवार को एक बार फिर सर्वसम्मति से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नवनिर्वाचित विधायक दल का नेता चुन लिया गया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्हें सरकार बनाने का न्योता दिया है। बीजेपी द्वारा केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर भेजे गए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सह पर्यवेक्षक झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की मौजूदगी में योगी को विधायक दल का नेता चुना गया।

सुरेश खन्ना ने रखा योगी के नाम का प्रस्ताव

बीजेपी विधायक दल के सबसे वरिष्ठ सदस्य सुरेश कुमार खन्ना ने योगी के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका सूर्य प्रताप शाही, बेबी रानी मौर्य, नंद गोपाल गुप्ता नंदी और राम नरेश अग्निहोत्री ने समर्थन किया। उसके बाद मौजूद सभी विधायकों ने इस पर रजामंदी दे दी। इस मौके पर मंच पर बीजेपी के सहयोगी अपना दल सोनेलाल के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल तथा निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद भी मौजूद थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें