UP Election Results: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) एक लाख से अधिक मतों से चुनाव जीत गए। निर्वाचन आयोग द्वारा गुरुवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुभावती उपेंद्र शुक्ला को 1,03,390 मतों के भारी अंतर से पराजित किया। उपेंद्र दत्त शुक्ला को कुल 62,109 वोट मिले जबकि सीएम योगी ने 1,65,499 वोट हासिल किए।