Get App

Uttarakhand Results: हार के बाद CM धामी ने दिया इस्तीफा, जानें अब कौन होगा उत्तराखंड का मुख्यमंत्री? ये दो नेता CM पद की दौड़ में सबसे आगे

BJP ने गुरुवार को उत्तराखंड में सत्ता में वापसी कर नया इतिहास रच दिया, भगवा पार्टी 47 सीटों के प्रचंड बहुमत के साथ एक बार फिर से सत्ता में वापस आ गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 11, 2022 पर 4:07 PM
Uttarakhand Results: हार के बाद CM धामी ने दिया इस्तीफा, जानें अब कौन होगा उत्तराखंड का मुख्यमंत्री? ये दो नेता CM पद की दौड़ में सबसे आगे
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी विधानसभा सीट खटीमा को बरकरार रखने में विफल रहे हैं

Uttarakhand Election Results 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के रथ पर सवार होकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुरुवार को उत्तराखंड में सत्ता में वापसी कर नया इतिहास रच दिया। बीजेपी 47 सीटों के प्रचंड बहुमत के साथ एक बार फिर से सत्ता में वापस आ गई है।

हालांकि, इस बड़ी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी विधानसभा सीट खटीमा को बरकरार रखने में विफल रहे हैं और इस हार ने बीजेपी की बहुमत की जीत का मजा किरकिरा कर दिया है। धामी कांग्रेस के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष भुवन चंद्र कापड़ी से 6,579 मतों के अंतर से हार गए हैं।

हार के बाद सीएम धामी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा है। अब नए मुख्यमंत्री के चुनाव को लेकर भाजपा के अंदर लगातार हलचल तेज है। धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और कहा कि उन्हें नई सरकार बनने तक पद पर बने रहने के लिए कहा गया है।

BJP किसे बनाएगी सीएम?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें