UP Rajya Sabha Elections 2024: समाजवादी पार्टी (SP) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पक्ष में कथित तौर पर क्रॉस वोटिंग (Cross Voting) करने वाले अपनी पार्टी के नेताओं की आलोचना की। उन्होंने अपने तल्ख अंदाज में कहा, "हर किसी में सरकार के खिलाफ खड़े होने की हिम्मत नहीं होती।" अखिलेश की ये प्रतिक्रिया समाजवादी पार्टी के चीफ व्हीप मनोज कुमार पांडे के मतदान से पहले इस्तीफा देने के कुछ घंटों बाद आई, जिससे क्रॉस वोटिंग की अटकलें तेज हो गईं।