Get App

UP Rajya Sabha Elections 2024: 'हर किसी में सरकार के खिलाफ...' साथ छोड़ने वाले विधायकों पर भड़के अखिलेश यादव, BJP के साथी दलों ने किया क्रॉस वोटिंग का दावा

UP Rajya Sabha Elections 2024: राज्यसभा चुनाव में मतदान के लिए विधानसभा पहुंचे अखिलेश यादव से जब उनकी तरफ से बुलाई गई बैठक में पार्टी विधायकों के नहीं पहुंचने के बारे में पत्रकारों ने पूछा तो उन्होंने कहा, "सत्ता का लाभ पाने वाले चले जाएंगे, जिनसे वादा किया गया होगा वे जाएंगे।' अखिलेश ने X पर दो तस्वीरें भी पोस्ट की हैं

Shubham Sharmaअपडेटेड Feb 27, 2024 पर 2:31 PM
UP Rajya Sabha Elections 2024: 'हर किसी में सरकार के खिलाफ...' साथ छोड़ने वाले विधायकों पर भड़के अखिलेश यादव, BJP के साथी दलों ने किया क्रॉस वोटिंग का दावा
UP Rajya Sabha Elections 2024: सोमवार शाम को आठ सपा नेता अखिलेश यादव की बैठक में शामिल नहीं हुए थे

UP Rajya Sabha Elections 2024: समाजवादी पार्टी (SP) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पक्ष में कथित तौर पर क्रॉस वोटिंग (Cross Voting) करने वाले अपनी पार्टी के नेताओं की आलोचना की। उन्होंने अपने तल्ख अंदाज में कहा, "हर किसी में सरकार के खिलाफ खड़े होने की हिम्मत नहीं होती।" अखिलेश की ये प्रतिक्रिया समाजवादी पार्टी के चीफ व्हीप मनोज कुमार पांडे के मतदान से पहले इस्तीफा देने के कुछ घंटों बाद आई, जिससे क्रॉस वोटिंग की अटकलें तेज हो गईं।

यादव ने कहा, "हर किसी में सरकार के खिलाफ खड़े होने की हिम्मत नहीं होती... हर किसी पर दबाव डाला जाता है, क्या कोई है, जो नहीं जानता कि बीजेपी जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।" उन्होंने कहा कि ऐसे नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा, "बीजेपी चंडीगढ़ चुनाव के दौरान भी बेईमान थी... जब यूपी की बात आती है, तो बीजेपी ने वोट पाने के लिए सब कुछ किया और जो लोग चले गए, उनमें सरकार के खिलाफ खड़े होने की हिम्मत नहीं थी। कार्रवाई की जाएगी क्योंकि ये हमारी पार्टी के नेता थे। हम चाहते हैं कि ऐसे लोगों को पार्टी से दूर रखा जाए।"

अखिलेश की बैठक में नहीं पहुंचे आठ विधायक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें