UP Elections Results: चुनाव शुरू होते ही, सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो और फोटो वायरल होने लगते हैं। इसमें खासकर EVM से जुड़ी पोस्ट बहुत ज्यादा होती हैं। वोटिंग के बाद ऐसी ही एक तस्वीर जिला मेरठ की हस्तिनापुर विधानसभा से भी सामने आई थी, जहां समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार योगेश वर्मा, दूरबीन के साथ EVM स्ट्रांग रूम पर नजर बनाए हुए थे। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। हालांकि, चुनाव नतीजे आने के बाद मालूम पड़ा कि उनकी यह मेहनत पानी में गई, क्योंकि वे चुनाव हार गए।