Get App

UP Elections Results: दूरबीन से EVM की निगरानी करने वाले SP उम्मीदवार की हुई हार, बोले- कई जयजंद और विभीषण के कारण हारे

UP Elections Results: योगेश वर्मा भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा विधायक दिनेश खटीक से 7,312 से हार गए

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 11, 2022 पर 9:21 PM
UP Elections Results: दूरबीन से EVM की निगरानी करने वाले SP उम्मीदवार की हुई हार, बोले- कई जयजंद और विभीषण के कारण हारे
दूरबीन से EVM की निगरानी करने वाले सपा उम्मीदवार योगेश वर्मा की हुई हार

UP Elections Results: चुनाव शुरू होते ही, सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो और फोटो वायरल होने लगते हैं। इसमें खासकर EVM से जुड़ी पोस्ट बहुत ज्यादा होती हैं। वोटिंग के बाद ऐसी ही एक तस्वीर जिला मेरठ की हस्तिनापुर विधानसभा से भी सामने आई थी, जहां समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार योगेश वर्मा, दूरबीन के साथ EVM स्ट्रांग रूम पर नजर बनाए हुए थे। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। हालांकि, चुनाव नतीजे आने के बाद मालूम पड़ा कि उनकी यह मेहनत पानी में गई, क्योंकि वे चुनाव हार गए।

वर्मा भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा विधायक दिनेश खटीक से 7,312 से हार गए। समाजवादी पार्टी के नेता को बीजेपी उम्मीदवार के मुकाबले 1,07,587 वोट मिले, जबकि दिनेश खटीक के खाते में 1,00,275 वोट गए। सौंदर्य प्रतियोगिता की विजेता अर्चना गौतम ने कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा, उन्हें 1,519 वोट मिले।

वर्मा ने पिछली बार 2007 में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर सीट जीती थी। इसके बाद उन्होंने 2012 के चुनावों में पीस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में असफल चुनाव लड़ा था।

'कई जयचंद और विभीषण की वजह से हारे चुनाव'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें