Get App

Sensex ने 8 महीनों में तय की 10,000 अंकों की दूरी, 62000 के इस सफर में 53 शेयरों ने लगाई 100-400% की छलांग

कोविड के मामलों में गिरावट और कंपनियों के अच्छे नतीजे बाजार की रैली में ईंधन का काम कर रहे हैं.

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 12, 2023 पर 12:26 PM
Sensex ने 8 महीनों में तय की 10,000 अंकों की दूरी, 62000 के इस सफर में 53 शेयरों ने लगाई 100-400% की छलांग

शेयर बाजार की तेजी बेलगाम नजर आ रही है। हालांकि बाजार में आज का दिन काफी उतार-चढ़ाव  भरा रहा। सेसेंक्स इंट्राडे में पहली बार 62,000 के पार निकला। वहीं निफ्टी ने भी 18600 का स्तर छुआ लेकिन कारोबारी दिन के अंत के दौरान बाजार में मुनाफावसूली हावी हो गई और अंत में सेसेंक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुए। कारोबार के अंत में सेसेंक्स 49.54 अंक यानी 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 61,716.05 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 58.30 अंक यानी 0.32 फीसदी टूटकर 18,418.75 के स्तर पर बंद हुआ।

आज के दिन को छोड़ दें तो ओवर ऑल बाजार में तेजी का माहौल बना हुआ है। कोविड के मामलों में गिरावट और कंपनियों के अच्छे नतीजे बाजार की रैली में ईंधन का काम कर रहे हैं। पिछले 8 सेशन में बाजार में करीब 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी। कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद लगभग सभी सेक्टरों में तेजी देखने को मिली है। हालांकि बाजार जानकारों का कहना है कि तेल की बढ़ती कीमतों के चलते महंगाई का दबाव बढ़ सकता है। गौरतलब है कि बाजार की इस तेजी में ऑटो और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। वहीं क्रेडिट ग्रोथ में सुधार के चलते बैंकों के सेंटीमेंट में भी सुधार आता दिखा है।

Alok Industries के शेयर Q2 नतीजों के बाद फिसले, इस शेयर में क्या हो आपकी निवेश रणनीति

जियोजीत फाइनेंशियल के वीके विजय कुमार का कहना है कि ग्लोबल मार्केट की कमजोरी का भारतीय बाजारों पर कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है और भारतीय बाजार हाई पर हाई लगा रहे हैं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि कुछ सेगमेंट के वैल्यूएशन काफी खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। उन्होंने मनीकंट्रोल से हुई बातचीत में आगे कहा कि 100 के ऊपर के वर्तमान प्राइस अर्निंग रेशियो को जस्टीफाई करना बहुत कठिन हो गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें