शेयर बाजार की तेजी बेलगाम नजर आ रही है। हालांकि बाजार में आज का दिन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। सेसेंक्स इंट्राडे में पहली बार 62,000 के पार निकला। वहीं निफ्टी ने भी 18600 का स्तर छुआ लेकिन कारोबारी दिन के अंत के दौरान बाजार में मुनाफावसूली हावी हो गई और अंत में सेसेंक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुए। कारोबार के अंत में सेसेंक्स 49.54 अंक यानी 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 61,716.05 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 58.30 अंक यानी 0.32 फीसदी टूटकर 18,418.75 के स्तर पर बंद हुआ।