Get App

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले TMC में दरार! दो सांसदों ने की राज्यपाल के इस कदम की तारीफ

Sandeshkhali violence: संदेशखाली में बड़ी संख्या में महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता शाहजहां शेख और उनके समर्थकों पर जबरदस्ती जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने सोमवार को पश्चिम बंगाल सरकार पर संदेशखाली में महिलाओं की आवाज को दबाने का आरोप लगाते हुए राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की

Akhileshअपडेटेड Feb 21, 2024 पर 3:28 PM
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले TMC में दरार! दो सांसदों ने की राज्यपाल के इस कदम की तारीफ
Sandeshkhali violence: संदेशखाली केस के आरोपी TMC नेता शाहजहां शेख की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है

Sandeshkhali Violence impact: संदेशखाली मामले को लेकर पूरे देश में हो हल्ला मचा हुआ है। इस मामले को लेकर जारी घमासान के बीच पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के भीतर दरार की खबरें सामने आ रही हैं। संदेशखाली मामले को लेकर TMC के दो सांसदों ने ममता सरकार की कार्रवाई पर चिंता जताई है। साथ ही इन सांसदों ने संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं के लिए राजभवन के दरवाजे खोलने के पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस के कदम की सराहना की है।

दोनों सांसदों ने राज्यपाल के रुख की सराहना उस वक्त की है जब दोनों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) से नजदीकी बढ़ाने के आरोप हैं। कांथि से सांसद शिशिर अधिकारी और उनके छोटे बेटे एवं तमलुक से सांसद दिव्येंदु ने उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली की महिलाओं की पीड़ा समझने के लिए राज्यपाल की तारीफ की है। शिशिर अधिकारी बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी के पिता हैं।

शिशिर अधिकारी ने पीटीआई से कहा कि राज्यपाल के इस कदम ने उन्हें नंदीग्राम आंदोलन की याद दिला दी जब सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) से सुरक्षा देने के लिए उस गांव के कई लोगों को शरण देने के लिए उन्होंने खुद के, रिश्तेदारों और दोस्तों के आवास के दरवाजे खोल दिए थे।

उन्होंने आगे कहा, "यह बहुत अच्छी सोच है। इसके लिए राज्यपाल की सराहना की जानी चाहिए। यह मुझे याद दिलाता है कि कैसे मैंने आंदोलन के दिनों में नंदीग्राम के कई लोगों को माकपा के गुंडों से बचाने के लिए अपने आवास में शरण दी थी।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें