Get App

Sandeshkhali Case: शाहजहां शेख के खिलाफ TMC का बड़ा एक्शन, संदेशखाली के आरोपी को 6 साल के लिए पार्टी से किया सस्पेंड

Sandeshkhali Case: कलकत्ता हाई कोर्ट ने बुधवार को कहा था कि सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI), प्रवर्तन निदेशालय (ED) या पश्चिम बंगाल पुलिस शेख को गिरफ्तार कर सकती है। इसके 24 घंटे के भीतर ही शेख को हिरासत में ले लिया गया। हालांकि, ED ने गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि शेख और पश्चिम बंगाल पुलिस के बीच संबंध हैं

Shubham Sharmaअपडेटेड Feb 29, 2024 पर 3:43 PM
Sandeshkhali Case: शाहजहां शेख के खिलाफ TMC का बड़ा एक्शन, संदेशखाली के आरोपी को 6 साल के लिए पार्टी से किया सस्पेंड
शाहजहां शेख के खिलाफ TMC का बड़ा एक्सन, 6 साल के लिए पार्टी से किया सस्पेंड

Sandeshkhali Case: तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने संदेशखाली गांव में यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के मामले में आरोपी नेता शाहजहां शेख (Shahjahan Sheikh) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने शाहजहां शेख को पार्टी से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है। हिंसक विरोध प्रदर्शन और कई दिनों तक चले सियासी संग्राम के बाद बृहस्पतिवार तड़के 55 दिनों से फरार तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख को गिरफ्तार कर लिया गया था। शेख पर यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने का आरोप है।

कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस नेता डेरेक ओ ब्रायन ने मीडिया के सामने घोषणा की, "TMC ने शाहजहां शेख (Shahjahan Sheikh) को छह साल के लिए पार्टी से निलंबित करने का फैसला किया है।" साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल पुलिस की भी तारीफ की। राज्य पुलिस ने ही शाहजहां को गिरफ्तार किया है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (दक्षिण बंगाल) सुप्रतिम सरकार ने कहा कि शेख को उत्तर 24 परगना जिले के सुंदरवन के बाहरी इलाके में संदेशखाली से लगभग 30 Km दूर मिनाखान थाना क्षेत्र में एक घर से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि शेख कुछ साथियों के साथ उस घर में छिपा था। अधिकारी के अनुसार गिरफ्तार करने के बाद उसे बशीरहाट अदालत में पेश किया गया जिसने उसे 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें