Sandeshkhali Case: तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने संदेशखाली गांव में यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के मामले में आरोपी नेता शाहजहां शेख (Shahjahan Sheikh) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने शाहजहां शेख को पार्टी से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है। हिंसक विरोध प्रदर्शन और कई दिनों तक चले सियासी संग्राम के बाद बृहस्पतिवार तड़के 55 दिनों से फरार तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख को गिरफ्तार कर लिया गया था। शेख पर यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने का आरोप है।