Shahjahan Sheikh Sandeshkhali arrest: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को दावा किया कि संदेशखाली गांव (Sandeshkhali Village) में यौन उत्पीड़न और जमीन कब्जाने के आरोपों का सामना कर रहे तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता शाहजहां शेख (Shahjahan Sheikh) पश्चिम बंगाल पुलिस के संपर्क में थे। पिछले 55 दिनों से फरार चल रहे शाहजहां की गुरुवार को गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद जांच एजेंसी ने ये दावा किया। मिनाखान से तड़के उसकी गिरफ्तारी के बाद, पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले की एक अदालत ने उसे 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया।