Get App

'सफर में सांड तो मिलेंगे', जब अखिलेश के काफिले के सामने आया सांड, SP प्रमुख ने बीजेपी पर कुछ ऐसे कसा तंज

अखिलेश ने अपनी कार के सामने सड़क पार करते हुए एक सांड का वीडियो पोस्ट किया और लिखा, सफर में सांड तो मिलेंगे… जो चल सको तो चलो

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 16, 2022 पर 9:03 PM
'सफर में सांड तो मिलेंगे', जब अखिलेश के काफिले के सामने आया सांड, SP प्रमुख ने बीजेपी पर कुछ ऐसे कसा तंज
अखिलेश के काफिले के सामना आया सांड

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणामों (UP Assembly Elections Result 2022) के बाद, समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बुधवार को BJP पर सीधा कटाक्ष करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया। भारतीय जनता पार्टी लगातार दूसरी बार राज्य की सत्ता में लौटी है।

यादव ने अपनी कार के सामने सड़क पार करते हुए एक सांड का वीडियो पोस्ट किया और लिखा, "सफर में सांड तो मिलेंगे… जो चल सको तो चलो... बड़ा कठिन है यूपी में सफर, जो चल सको तो चलो!"

सांड को सड़क पार करने के लिए अखिलेश यादव की कार धीमी होती दिख रही है, जिसे वहां मौजूद एक दर्शक ने फिल्माया था। वीडियोग्राफर का अभिवादन करने के लिए यादव अपनी कार का शीशा नीचे करते दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद उन्होंने व्यंग्यात्मक कैप्शन के साथ वीडियो भी शेयर किया।

अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी, जिसे कई लोगों को उम्मीद थी कि BJP को कड़ी चुनौती देगी, उसने 111 निर्वाचन क्षेत्रों में जीत हासिल की, 2017 के विधानसभा चुनावों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया, जब उसने 47 सीटें हासिल की थीं, लेकिन BJP को हराने में विफल रही।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें