Get App

Rajya Sabha Election 2024: यूपी राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की आशंका! मतदान से पहले सपा के 8 विधायक बैठक से नदारद

Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा की 15 सीटों के लिए उत्तर प्रदेश कोटे की 10, कर्नाटक की 4 और हिमाचल प्रदेश की 1 सीट के लिए आज (27 फरवरी) चुनाव होगा। इससे पहले 41 सीटों के लिए राज्यसभा सांसद निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश में 10 सीटों के लिए कुल 11 प्रत्याशी मैदान में हैं जिनमें 8 BJP और 3 सपा के हैं। चुनाव के एक दिन पहले सोमवार को SP की तरफ से बुलाई बैठक में 8 विधायक गायब रहे

Akhileshअपडेटेड Feb 27, 2024 पर 8:29 AM
Rajya Sabha Election 2024: यूपी राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की आशंका! मतदान से पहले सपा के 8 विधायक बैठक से नदारद
Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा चुनाव का दिलचस्प मुकाबला उत्तर प्रदेश में देखने को मिलेगा

Rajya Sabha Election 2024: देश में तीन राज्यों की 15 राज्यसभा सीटों के लिए आज यानी मंगलवार (27 फरवरी) को मतदान होने वाला है। चुनाव आयोग ने पिछले महीने 56 सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी। इनमें से 41 सीटों के लिए सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। राज्यसभा की 15 सीटों के लिए जिन राज्यों में वोटिंग होनी है, उनमें उत्तर प्रदेश की 10, कर्नाटक की 4 और हिमाचल प्रदेश की 1 सीट शामिल है। यूपी, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की ओर से जीत की संभावना के अतिरिक्त (संख्या बल के हिसाब से) एक-एक उम्मीदवार ज्यादा उतारे जाने से मुकाबला रोचक हो गया है। राज्यसभा की 10 सीट के लिए मतदान सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित है। उसके बाद उसी दिन शाम 5 बजे से मतगणना होगी।

यूपी में क्रॉस वोटिंग की आशंका

यूपी में क्रॉस वोटिंग की आशंका है, क्योंकि सोमवार रात समाजवादी पार्टी (SP) के 8 विधायक उस रात्रिभोज में नहीं पहुंचे, जिसकी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मेजबानी की थी।उनके शामिल न होने पर सियासी हलकों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। सपा के एक बड़े नेता ने बताया कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोमवार को पार्टी के सभी विधायकों को बुलाया था।

उन्‍हें चुनावी बारीकियां समझाने के लिए बुलाया गया था। लेकिन उसमें ऊंचाहार से सपा के वरिष्ठ विधायक मनोज पांडेय, मुकेश वर्मा (शिकोहाबाद), महाराजी देवी (अमेठी), पूजा पाल (कौशांबी), राकेश पांडेय (अंबेडकर नगर), विनोद चतुर्वेदी (कालपी), राकेश प्रताप सिंह (गौरीगंज), अभय सिंह (गोसाईंगंज) नदारद रहे। ऐसा माना जा रहा है कि देश में आम चुनाव से ठीक पहले हो रहे राज्यसभा चुनाव के नतीजों का राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश पर प्रभाव पड़ेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें