Rajya Sabha Election 2024: देश में तीन राज्यों की 15 राज्यसभा सीटों के लिए आज यानी मंगलवार (27 फरवरी) को मतदान होने वाला है। चुनाव आयोग ने पिछले महीने 56 सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी। इनमें से 41 सीटों के लिए सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। राज्यसभा की 15 सीटों के लिए जिन राज्यों में वोटिंग होनी है, उनमें उत्तर प्रदेश की 10, कर्नाटक की 4 और हिमाचल प्रदेश की 1 सीट शामिल है। यूपी, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की ओर से जीत की संभावना के अतिरिक्त (संख्या बल के हिसाब से) एक-एक उम्मीदवार ज्यादा उतारे जाने से मुकाबला रोचक हो गया है। राज्यसभा की 10 सीट के लिए मतदान सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित है। उसके बाद उसी दिन शाम 5 बजे से मतगणना होगी।