Get App

Uttarakhand CM: पुष्कर सिंह धामी ही होंगे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, विधायक दल के चुने गए नेता

केंद्रीय पर्यवेक्षकों राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी ने देहरादून में बीजेपी विधायक दल की बैठक में भाग लिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 21, 2022 पर 5:58 PM
Uttarakhand CM: पुष्कर सिंह धामी ही होंगे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, विधायक दल के चुने गए नेता
Uttarakhand मुख्यालय में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में धामी को फिर से विधायक दल का नेता चुना गया

Uttarakhand CM: पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ही उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री होंगे। सोमवार शाम को प्रदेश मुख्यालय में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में धामी को फिर से विधायक दल का नेता चुना गया। उत्तराखंड में यह पहला अवसर है, जब विधानसभा चुनाव में हार के बावजूद किसी नेता को फिर से मुख्यमंत्री बनाया जा रहा है।

केंद्रीय पर्यवेक्षकों राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी ने देहरादून में BJP विधायक दल की बैठक में भाग लिया। राज्य में 14 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव के इस माह घोषित परिणामों में बीजेपी 70 में से 47 सीटों पर जीत हासिल कर दो-तिहाई से अधिक बहुमत के साथ लगातार दूसरी बार सत्ता में आई है।

‘उत्तराखंड फिर मांगे, मोदी-धामी की सरकार’ के नारे के साथ विधानसभा चुनाव लड़ने वाली बीजेपी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अपनी परंपरागत सीट खटीमा से हारने के बाद नेतृत्व को लेकर नए सिरे से निर्णय लेने पर मजबूर होना पड़ा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें