पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) गुरुवार को AICC दफ्तर में AICC महासचिव हरीश रावत (Harish Rawat) और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से मिलने और पंजाब कांग्रेस से संबंधित पार्टी के संगठनात्मक मामलों पर चर्चा करने पहुंचे। इस साल जुलाई में पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) प्रमुख बनाए गए सिद्धू ने पार्टी के साथ आंतरिक मतभेदों के कारण पिछले महीने इस्तीफा दे दिया था।