Get App

Punjab Congress Crisis: AICC की बैठक के बाद नवजोत सिद्धू ने कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष पर पूरा भरोसा', कल होगी अहम घोषणा

हरीश रावत ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत चन्नी ने कुछ मुद्दों पर बात की है, एक समाधान निकलेगा

Pratima Sharmaअपडेटेड Jan 13, 2023 पर 1:12 PM
Punjab Congress Crisis: AICC की बैठक के बाद नवजोत सिद्धू ने कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष पर पूरा भरोसा', कल होगी अहम घोषणा

पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) गुरुवार को AICC दफ्तर में AICC महासचिव हरीश रावत (Harish Rawat) और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से मिलने और पंजाब कांग्रेस से संबंधित पार्टी के संगठनात्मक मामलों पर चर्चा करने पहुंचे। इस साल जुलाई में पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) प्रमुख बनाए गए सिद्धू ने पार्टी के साथ आंतरिक मतभेदों के कारण पिछले महीने इस्तीफा दे दिया था।

हालांकि, सिद्धू का इस्तीफा कांग्रेस आलाकमान ने खारिज कर दिया था। हरीश रावत ने कहा, "नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत चन्नी ने कुछ मुद्दों पर बात की है, एक समाधान निकलेगा ... कुछ चीजें हैं जिनमें समय लगता है।"

बैठक के बाद हरीश रावत ने मीडिया से कहा, "सिद्धु ने साफ तौर पर कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का आदेश उनको सर्वमान्य होगा। आदेश बिल्कुल साफ है कि वे प्रदेश कांग्रेस कमेटी पंजाब के अध्यक्ष के रूप में अपना काम पूरी शक्ति से करें। कल आपको इससे बड़ी जानकारी विधिवत तरीके से मिलेगी।"

सिद्धू ने कहा, "मैंने पंजाब के प्रति, पंजाब कांग्रेस के प्रति जो भी मेरी चिंताएं थी, वो पार्टी हाईकमांड को बताई हैं। मुझे कांग्रेस अध्यक्ष पर, प्रियंका जी पर और राहुल जी पर पूरा भरोसा है। वे जो भी निर्णय लेंगे, वो कांग्रेस और पंजाब के हित में होगा, उनके हर आदेश का पालन करूंगा।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें