Get App

Punjab: भगवंत मान के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए काटे गए 40 एकड़ में फैले गेहूं के खेत

भगवंत मान (Bhagwant Mann) का शपथ ग्रहण समारोह खटकर कलां में भगत सिंह (Bhagat Singh) के पैतृक गांव में 16 मार्च को होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 15, 2022 पर 8:29 PM
Punjab: भगवंत मान के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए काटे गए 40 एकड़ में फैले गेहूं के खेत
भगवंत मान के शपथ ग्रहण के लिए काटे गए 40 एकड़ गेहूं के खेत, किसानों को मिलेगा मुआवजा

पंजाब (Punjab) में आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के शपथ ग्रहण समारोह (oath-taking ceremony) के लिए खटकर कलां (Khatkar Kalan) में कम से कम 40 एकड़ में पार्किंग की जगह बनाई जा रही है। ज्यादातर खेतों में गेहूं की फसल है, जो अभी भी हरी है और खेतों को साफ करने का काम शुरू कर दिया गया है।

भगवंत मान (Bhagwant Mann) का शपथ ग्रहण समारोह खटकर कलां में भगत सिंह (Bhagat Singh) के पैतृक गांव में 16 मार्च को होगा। मान महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के प्रति सम्मान के लिए पीली पगड़ी पहनते हैं, जिन्हें वह अपना 'एकमात्र आइडल, एकमात्र गुरु और एकमात्र नायक' कहते हैं।

India times के मुताबिक, कर्ज में डूबी राज्य सरकार ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए 2.61 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी IANS को बताया कि एक घंटे से भी कम समय तक चलने वाले समारोह में शामिल होने आने वाले दर्शकों की गाड़ियों की पार्किंग के लिए गेहूं के खेतों का इस्तेमाल किया जाएगा।

किसानों को 46,000 रुपए प्रति एकड़ दिया जाएगा मुआवजा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें