पंजाब (Punjab) में आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के शपथ ग्रहण समारोह (oath-taking ceremony) के लिए खटकर कलां (Khatkar Kalan) में कम से कम 40 एकड़ में पार्किंग की जगह बनाई जा रही है। ज्यादातर खेतों में गेहूं की फसल है, जो अभी भी हरी है और खेतों को साफ करने का काम शुरू कर दिया गया है।