Get App

प्रमोद सावंत दूसरी बार बने गोवा के CM, विश्वजीत राणे समेत इन मंत्रियों ने ली शपथ

गोवा में प्रमोद सावंत ने दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली है। इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जैसे बड़े नाम भी शामिल रहे

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 28, 2022 पर 12:06 PM
प्रमोद सावंत दूसरी बार बने गोवा के CM, विश्वजीत राणे समेत इन मंत्रियों ने ली शपथ
प्रमोद सावंत ने दूसरी बार संभाली गोवा की कमान (फाइल तस्वीर)

विधानसभा चुनाव में जीत के बाद प्रमोद सावंत ने दोबारा CM पद की शपथ ग्रहण कर ली है। शपथ ग्रहण समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम VIP गेस्ट शामिल हुए। स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम में 10,000 से ज्यादा लोग मौजूद रहे। यह दूसरी बार है जब गोवा के सीएम राजभवन परिसर के बाहर शपथ ली। मनोहर पर्रिकर ने साल 2012 में पणजी के कैंपल मैदान में शपथ ली थी। शपथ ग्रहण से पहले प्रमोद सावंत ने सुबह अपने घर में पूजा की और उसकी तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की थी।

प्रमोद सावंत के शपथ ग्रहण समारोह में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर, असम के सीएम हिमंत सरमा, गुजरात के सीएम भूपेश पटेल, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी और मणिपुर के सीएम भी शामिल हुए।

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रमुख जेपी नड्डा, अन्य केंद्रीय मंत्री और कम से कम आठ राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए।

इन विधायकों ने ली शपथ

सब समाचार

+ और भी पढ़ें