विधानसभा चुनाव में जीत के बाद प्रमोद सावंत ने दोबारा CM पद की शपथ ग्रहण कर ली है। शपथ ग्रहण समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम VIP गेस्ट शामिल हुए। स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम में 10,000 से ज्यादा लोग मौजूद रहे। यह दूसरी बार है जब गोवा के सीएम राजभवन परिसर के बाहर शपथ ली। मनोहर पर्रिकर ने साल 2012 में पणजी के कैंपल मैदान में शपथ ली थी। शपथ ग्रहण से पहले प्रमोद सावंत ने सुबह अपने घर में पूजा की और उसकी तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की थी।