Get App

Budget Session 2024: 'कांग्रेस के पतन पर मेरी संवेदनाएं, 40 सीट ही बचा ले लोकसभा चुनाव में', पढ़ें पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

Parliament Budget Session 2024: राज्यसभा से पहले लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने विश्वास जताया था कि अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को 400 से अधिक और भारतीय जनता पार्टी (BJP) को कम से कम 370 सीट पर जीत हासिल होगी

Akhileshअपडेटेड Feb 07, 2024 पर 3:58 PM
Budget Session 2024: 'कांग्रेस के पतन पर मेरी संवेदनाएं, 40 सीट ही बचा ले लोकसभा चुनाव में', पढ़ें पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें
Parliament Budget Session 2024: पीएम मोदी ने धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला

Parliament Budget Session 2024: लोकसभा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर करारा हमला करते हुए कहा कि आजादी के बाद इतने लंबे समय तक देश की सत्ता पर काबिज रहने वाली पार्टी के पतन और गिरावट को लेकर उनके मन में संवेदनाए हैं। उन्होंने कहा कि वह प्रार्थना करेंगे कि वह अगले आम चुनाव में 40 सीट बचा ले।

राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के एक बयान का हवाला देते हुए कहा कि वह प्रार्थना करेंगे कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 40 सीट ही बचा ले। बता दें कि तृणमूल प्रमुख ने कहा कि था कि आम चुनाव में कांग्रेस 40 सीट भी नहीं जीत पाएगी।

लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने विश्वास जताया था कि अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को 400 से अधिक और भारतीय जनता पार्टी (BJP) को कम से कम 370 सीट पर जीत हासिल होगी।

पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें