Get App

दूसरी तिमाही में Network 18 Media की कंसोलिडेटेड आय 31% बढ़कर हुई 1387 करोड़

कंपनी का EBITDA भी 52.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 252.3 करोड़ रुपये हो गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 12, 2023 पर 12:25 PM
दूसरी तिमाही में Network 18 Media की कंसोलिडेटेड आय 31% बढ़कर हुई 1387 करोड़

नेटवर्क 18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट्स (Network 18 Media & Investments) की 30 सितंबर, 2021 को समाप्त तिमाही में कंसोलिडेटेड आय 30.8 प्रतिशत बढ़कर 1,387.2 करोड़ रुपये रही जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में ये 1,061 करोड़ रुपये रही थी।

सालाना आधार पर इसका EBITDA 52.4 प्रतिशत बढ़कर 252.3 करोड़ रुपये हो गया और कंसोलिडेटेड ऑपरेटिंग मार्जिन 18.2 प्रतिशत पर आ गई।

Network18 के चेयरमैन आदिल जैनुलभाई (Adil Zainulbhai) ने कहा कि जिस तरह से देश COVID की दूसरी लहर की चपेट से बाहर आया वह वास्तव में खुशी देने वाला था और आर्थिक ग्रोथ की फुल स्विंग में वापसी भी निश्चिंत करने वाली रही।

उन्होंने आगे कहा कि मध्यम अवधि के लिहाज से आउटलुक काफी अच्छा दिख रहा है और यह हमारे सभी कंज्यूमर फेसिंग कारोबार के लिए ये एक अच्छी खबर है। हमारे डिजिटल एसेट समाचार और मनोरंजन दोनों में महामारी के दौरान बढ़त देखने को मिली और  हम इस बढ़त को बनाये रखने के लिए निवेश करना जारी रखेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें