Get App

MP Election Results 2023: MP में बढ़ी राजनीतिक हलचल, शिवराज सिंह से मिलने पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, जानिए राज

MP Election Results 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती जारी है। लेकिन बीजेपी ने रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। रुझानों के बीच कांग्रेस और बीजेपी खेमे में बैठकों का दौर जारी है। इस बीच केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दावा किया है कि इस बार बीजेपी भारी बहुमत का आंकड़ा पार कर रही है

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड Dec 03, 2023 पर 12:44 PM
MP Election Results 2023: MP में बढ़ी राजनीतिक हलचल, शिवराज सिंह से मिलने पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, जानिए राज
MP Election Results 2023: मध्य प्रदेश के सीएम शिवाराज सिंह चौहान के घर पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुलाकात की।

MP Election Results 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। इस बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिलने पहुंचे। सिंधिया ने एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है की जनता का साथ बीजेपी को मिलेगा। बहुमत नहीं भारी बहुमत से हमलोग सरकार बना रहे है। एमपी में आ रहे शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है। बीजेपी 155 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस को 73 सीटों पर यागे चल रही है। सिंधिया अचानक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने उनके आवास पहुंच गए। अब इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

दरअसल, रुझानों के अनुसार मध्य प्रदेश में फिर से बीजेजी की सरकार बनने जा रही है। ऐसे में ज्योतिरादित्य सिंधिया का शिवराज सिंह से मिलने पहुंचना काफी अहम माना जा रहा है। इस मुलाकात के दौरान एमपी में आगामी सरकार बनाने से जुड़ी कई बातों पर चर्चा की बात सामने आ रही है।

यहां जानिए रुझानों में कौन आगे पीछे

बता दें, एमपी की अलग-अलग सीटों पर रुझान सामने आ रहे हैं। गुना की राघौगढ़ विधानसभा सीट से पूर्व सीएम दिग्विजय के बेटे जयवर्धन सिंह आगे चल रहे हैं। यहां भाजपा के हीरेंद्र सिंह बंटी बना पीछे चल रहे हैं। जयवर्धन सिंह को 602 वोटों की बढ़त है। भोपाल की 7 सीटों के रुझान सामने आए हैं। दक्षिण पश्चिम और मध्य नरेला, हुजूर, गोविंदपुरा और बैरसिया में बीजेपी आगे चल रही है। बीजेपी दफ्तर के बाहर ढोल नगाड़े पहुंच गए हैं। कार्यकर्ता नाच गाकर जश्न मना रहे हैं। बीजेपी के लिए यह चुनाव मुश्किल लग रहा था। लिहाजा बीजेपी ने संगठन के बड़े नेता कैलाश विजयवर्गीय से लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को भी मैदान में उतार दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें