MP Election Results 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। इस बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिलने पहुंचे। सिंधिया ने एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है की जनता का साथ बीजेपी को मिलेगा। बहुमत नहीं भारी बहुमत से हमलोग सरकार बना रहे है। एमपी में आ रहे शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है। बीजेपी 155 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस को 73 सीटों पर यागे चल रही है। सिंधिया अचानक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने उनके आवास पहुंच गए। अब इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं।