Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले बिखरती दिख रही I.N.D.I.A. गठबंधन के दलों के बीच सीट बंटवारा अब धीरे-धीरे फाइनल होने लगा है। विपक्षी दलों के नेता आपस में बैठकर विवाद सुलझा रहे हैं। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच लोकसभा चुनावों को लेकर सीट बंटवारा लगभग तय हो गया है। सूत्रों की मानें तो गुरुवार यानी 22 फरवरी को आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर आधिकारिक ऐलान हो जाएगा। हालांकि दोनों पार्टियों के बीच पंजाब में सीट बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बन रही है।