Get App

LJP Crisis: अब दो हिस्सों में बंटी पार्टी, EC ने चिराग और चाचा पशुपति के दिया नया नाम और चिह्न

आयोग ने चिराग और पारस दोनों के ही धड़ों को अलग-अलग नाम और पार्टी चिह्न दिए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 14, 2022 पर 4:27 PM
LJP Crisis: अब दो हिस्सों में बंटी पार्टी, EC ने चिराग और चाचा पशुपति के दिया नया नाम और चिह्न

चिराग पासवान (Chirag Paswan) और चाचा पशुपति पारस (Pashupati Paras) के बीच चली आ रही लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के नेतृत्व की लड़ाई में चुनाव आयोग (EC) ने मंगलवार को एक अहम फैसला किया है। आयोग ने चिराग और पारस दोनों के ही धड़ों को अलग-अलग नाम और पार्टी चिह्न दिए हैं।

ANI के मुताबिक, चुनाव आयोग ने चिराग पासवान को "लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)" (Lok Janshakti Party (Ram Vilas) ) नाम और चुनाव चिह्न "हेलीकॉप्टर" आवंटित किया। वहीं पशुपति कुमार पारस को "राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी" (Rashtriya Lok Janshakti Party) नाम और "सिलाई मशीन" चुनाव चिह्न दिया है।

दरअसल बिहार में दो सीटों - कुशेश्वर अस्थान और तारापुर सीटों के लिए 30 अक्टूबर को उपचुनाव से पहले चुनाव आयोग ने दोनों पक्षों के दावों का जवाब दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें