Karnataka Rajya Sabha Elections: जहां हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कांग्रेस (Congress) और उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections) में क्रॉस वोटिंग (Cross Voting) से तगड़ा झटाका लगा है, तो वहीं कर्नाटक में कांग्रेस ने बीजेपी पलटवार कर दिया है। बीजेपी के चीफ व्हीप डोड्डानगौड़ा जी. पाटिल ने मंगलवार को कहा कि कर्नाटक विधायक एसटी सोमशेखर ने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की है। बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने कहा कि उनकी पार्टी में क्रॉस वोटिंग मुमकिन ही नहीं है।