Himachal Rajya Sabha Election: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में राज्यसभा की एक सीट पर भी मंगलवार को वोटिंग हुई, लेकिन इस वोटिंग ने राज्य में कांग्रेस (Congress) सरकार की मुश्किलें बढ़ा दीं। खबर है कि एक राज्यसभा चुनाव के मतदान (Rajya Sabha Elections Voting) के दौरान कांग्रेस के 8 से 9 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है। नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने ये दावा किया कि सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार अपना बहुमत खो चुकी है और कांग्रेस के कई नेता हमारे संपर्क में हैं। इतना ही नहीं बीजेपी के राज्यसभा प्रत्याशी हर्ष महाजन का भी यही कहना है कि कांग्रेस के कई विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है।