Get App

Himachal Pradesh: गांधी परिवार की मौजूदगी में सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 15वें मुख्यमंत्री और मुकेश अग्निहोत्री ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

Himachal Pradesh: नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह (swearing-in ceremony) में कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge), पार्टी नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और AICC महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) समेत भारत की सबसे पुरानी पार्टी के कई दूसरे शीर्ष नेता भी शामिल हुए

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 11, 2022 पर 2:50 PM
Himachal Pradesh: गांधी परिवार की मौजूदगी में सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 15वें मुख्यमंत्री और मुकेश अग्निहोत्री ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश के 15वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

Himachal Pradesh CM Oath: सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने रविवार को शिमला (Shimla) में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के 15वें मुख्यमंत्री (Chief Minister) के रूप में शपथ ली। दो दिन पहले कांग्रेस ने 68 सदस्यीय विधानसभा में 40 सीटें जीतकर बीजेपी (BJP) से सत्ता छीन ली थी। नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह (swearing-in ceremony) में कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge), पार्टी नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और AICC महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) समेत भारत की सबसे पुरानी पार्टी के कई दूसरे शीर्ष नेता भी शामिल हुए। साथ ही मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है।

शपथ लेने के बाद हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा, "हम पहली कैबिनेट बैठक में जनता से किए गए अपने वादों को पूरा करेंगे। पुरानी पेंशन योजना बहाल होगी...पहले लोग कहते थे कि कांग्रेस किसी भी राज्य में सत्ता में नहीं आएगी, लेकिन आज हमने BJP का रथ रोक दिया है।"

वहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने शिमला में कहा, "हमने जो भी वादा किया है, उसे जल्द से जल्द पूरा करना चाहते हैं।"

कांग्रेस नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू चार बार विधायक रहे हैं। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में खुले आसमान के नीचे एक समारोह में 58 साल के सुक्खू को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें