Himachal Pradesh Election Results: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने गुरुवार को पहाड़ी राज्य में वोटों की गिनती पूरी होने से पहले ही हार मान ली है। जयराम ठाकुर राजभवन पहुंचे और राज्यपाल को इस्तीफा सौंप (Resignation) दिया है। चुनाव आयोग (EC) के आंकड़ों से पता चलता है कि कांग्रेस 68 सीटों में से ज्यादातर पर आगे चल रही है। खबर लिखे जानें तक कांग्रेस 29 सीट जीत कर 10 सीटों पर आग चल रही थी और बीजेपी 16 सीटें जीत कर 10 पर आगे चल रही थी।