Get App

Himachal Assembly Election 2022: BJP ने हिमाचल प्रदेश में जारी की दूसरी लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट

हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। जबकि मतगणना 8 दिसंबर को होगी। राज्य में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होने की संभावना है

Edited By: Akhileshअपडेटेड Oct 20, 2022 पर 3:25 PM
Himachal Assembly Election 2022: BJP ने हिमाचल प्रदेश में जारी की दूसरी लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट
BJP ने इससे पहले 62 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी

Himachal Pradesh Assembly Election 2022: सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने हिमाचल प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को छह उम्मीदवारों की दूसरी और अंतिम सूची जारी कर दी। पार्टी ने इससे पहले 62 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी।

बीजेपी की ओर से जारी इस सूची के मुताबिक देहरा से रमेश धवाला, ज्वालामुखी से रविंद्र सिंह रवि, कुल्लू से महेश्वर सिंह, बडसर से माया शर्मा, हरोली से प्रोफेसर रामकुमार और रामपुर से कौल नेगी पार्टी के उम्मीदवार होंगे। इसके साथ ही सत्तारुढ़ पार्टी ने राज्य की सभी 68 विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

किसे कहां से मिला टिकट?

बीजेपी की दूसरी सूची में जिन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं, उनमें से अधिकांश पर पिछले चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी। ज्वालामुखी सीट पर पिछले चुनाव में रमेश धवाला ने जीत दर्ज की थी। पार्टी ने इस बार उनकी सीट बदल दी है। उन्हें देहरा से उम्मीदवार बनाया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें