Get App

BJP ने हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए जारी की 62 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 11 विधायकों का कटा टिकट

हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। जबकि मतगणना 8 दिसंबर को होगी। राज्य में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होने की संभावना है

Translated By: Akhileshअपडेटेड Oct 19, 2022 पर 11:40 AM
BJP ने हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए जारी की 62 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 11 विधायकों का कटा टिकट
BJP ने इस बार के चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को टिकट नहीं दिया है

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बुधवार को 62 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सिराज विधानसभा क्षेत्र से एक बार फिर चुनाव लड़ेंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुख राम के बेटे अनिल शर्मा को BJP ने मंडी से उम्मीदवार बनाया है।

बुधवार सुबह जारी 62 उम्मीदवारों की सूची में पांच महिलाओं को भी टिकट दिया गया है। पार्टी ने 11 मौजूदा विधायकों के टिकट भी काटे हैं। बीजेपी नेताओं ने बताया कि अगले दो दिनों के भीतर पार्टी शेष बची छह सीटों पर भी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर देगी। बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा में 68 सीटें हैं।

प्रेम कुमार धूमल को नहीं मिला टिकट 

बीजेपी ने इस बार के चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को टिकट नहीं दिया है। पार्टी ने उनकी जगह सुजानपुर सीट से कैप्टन (सेवानिवृत्त) रणजीत सिंह को उम्मीदवार बनाया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें