Gujarat Elections 2022: 'शादी के बाद सपने पूरे कर सकती हैं महिलाएं', गुजरात चुनाव के लिए नामांकन करने के बाद बोलीं BJP उम्मीदवार रीवाबा जडेजा

Gujarat Elections 2022: रिवाबा जडेजा ने कहा, जब मैं नामांकन दाखिल करने गई, तो वह एक भावुक पल था और वह मेरे साथ थे। मैं कपल्स को प्रेरित करना चाहती हूं कि महिलाएं शादी के बाद भी अपने सपने पूरे कर सकती हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 19, 2022 पर 3:01 PM
Gujarat Elections 2022: 'शादी के बाद सपने पूरे कर सकती हैं महिलाएं', गुजरात चुनाव के लिए नामांकन करने के बाद बोलीं BJP उम्मीदवार रीवाबा जडेजा
Gujarat Elections 2022: गुजरात चुनाव के लिए नामांकन करने के बाद बोलीं BJP उम्मीदवार रीवाबा जडेजा

Gujarat Elections 2022: गुजरात (Gujarat) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उम्मीदवार रीवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) ने शनिवार को अपने पति और क्रिकेटर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के साथ हाल ही में गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) के लिए नामांकन दाखिल करने के अपने अनुभव को शेयर किया। उन्होंने इसे भावुक पल बताया। रीवाबा गुजरात की जामनगर नॉर्थ (Jamnagar North) विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, रिवाबा ने कहा, "जब मैं नामांकन दाखिल करने गई, तो वह एक भावुक पल था और वह मेरे साथ थे। मैं कपल्स को प्रेरित करना चाहती हूं कि महिलाएं शादी के बाद भी अपने सपने पूरे कर सकती हैं। उनके पति का सपोर्ट मजबूत है।”

दिसंबर में होने वाले गुजरात चुनाव के लिए बीजेपी की तरफ से घोषित उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में रीवाबा का नाम था। उनकी उम्मीदवारी मौजूदा विधायक हकुभा जडेजा के लिए एक झटके है, जो 2007 की भीड़ हिंसा मामले में आरोपी हैं।

AAP के उम्मीदवार और उनके दावों के बारे में बोलते हुए, रिवाबा ने कहा, "गुजरात ने कभी भी त्रिकोणिय चुनाव मोड को स्वीकार नहीं किया है। एक पार्टी जो गुजरात में नहीं आई है और विकास कार्य नहीं किया है - अगर आपने कुछ नहीं किया, तो लोग आप पर भरोसा कैसे करेंगे? आप BJP के विकास कार्यों को देख सकते हैं। लोग उन पर भरोसा करते हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें