Get App

Gujarat Election 2022: 'मेरी कोई औकात नहीं है...' मधुसूदन मिस्त्री के 'औकात दिखा देंगे' वाले बयान पर PM मोदी का कांग्रेस को जवाब

Gujarat Election 2022: पीएम मोदी ने कहा, "वो (मधुसूदन मिस्त्री) औकात की बात करते हैं। वो कहते हैं औकात दिखा देंगे। मैं कहता हूं मेरी कोई औकात नहीं है। हमारी औकात बस सेवा देने की है। वो राज खानदान से हैं और हम सेवादार हैं।"

Curated By: Akhileshअपडेटेड Nov 21, 2022 पर 2:22 PM
Gujarat Election 2022: 'मेरी कोई औकात नहीं है...' मधुसूदन मिस्त्री के 'औकात दिखा देंगे' वाले बयान पर PM मोदी का कांग्रेस को जवाब
Gujarat Election 2022: पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री के 'औकात दिखा देंगे' वाले विवादास्पद बयान पर पलटवार किया

Gujarat Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को गुजरात के सुरेंद्रनगर (Surendranagar in Gujarat) में एक सार्वजनिक बैठक शामिल हुए। उन्होंने वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री (Madhusudan Mistry) के 'औकात दिखा देंगे' वाले विवादास्पद बयान पर पलटवार किया। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि मोदी को औकात (Aukaat) दिखा देंगे। पीएम मोदी ने कहा कि वे राजपरिवार से हैं, मैं आम परिवार से हूं, जनता का सेवक हूं, मेरी पहले से ही कोई औकात नहीं है।

कांग्रेस पर करारा हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "वो (कांग्रेस और मधुसूदन मिस्त्री) औकात की बात करते हैं। वो कहते हैं औकात दिखा देंगे। मैं कहता हूं मेरी कोई औकात नहीं है। हमारी औकात बस सेवा देने की है। वो राज खानदान से हैं और हम सेवादार हैं।"

पीएम मोदी ने मधुसूदन मिस्त्री के बयान का पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस अहंकार की भाषा बोलती है। हमारा काम गुजरात को विकास की नई ऊंचाई तक ले जाना है। गुजरात में घर-घर 24 घंटे बिजली पहुंचाना एक कठिन काम है। लेकिन मैं कड़ी मेहनत करता हूं और काम करके दिखाता हूं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें