Gujarat Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को गुजरात के सुरेंद्रनगर (Surendranagar in Gujarat) में एक सार्वजनिक बैठक शामिल हुए। उन्होंने वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री (Madhusudan Mistry) के 'औकात दिखा देंगे' वाले विवादास्पद बयान पर पलटवार किया। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि मोदी को औकात (Aukaat) दिखा देंगे। पीएम मोदी ने कहा कि वे राजपरिवार से हैं, मैं आम परिवार से हूं, जनता का सेवक हूं, मेरी पहले से ही कोई औकात नहीं है।