Get App

Gujarat Elections 2022: गुजरात चुनाव के लिए BJP की पहली लिस्ट जारी, क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी जामनगर नार्थ से लड़ेंगी चुनाव

Gujarat Elections 2022: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) घाटलोडिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे

Curated By: Akhileshअपडेटेड Nov 10, 2022 पर 11:19 AM
Gujarat Elections 2022: गुजरात चुनाव के लिए BJP की पहली लिस्ट जारी, क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी जामनगर नार्थ से लड़ेंगी चुनाव
Gujarat Elections 2022: क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा जामनगर नार्थ से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ेंगी

Gujarat Elections 2022: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) घाटलोडिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। वह इसी सीट से मौजूदा विधायक हैं। वहीं, क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा (Ravindra Jadeja Wife Rivaba Jadeja) जामनगर नार्थ (Jamnagar North) से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ेंगी। बीजेपी की जारी लिस्ट में रीवाबा जडेजा का भी नाम शामिल है।

इसके अलावा पाटीदार नेता हार्दिक पटेल (Hardik Patel) को विधानसभा विरामगाम से बीजेपी का उम्मीदवार बनाया गया है। गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में चुनाव लड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने कुल 160 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।

शुक्रवार को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हुए थे। इस बैठक में गुजरात की सभी 182 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई थी।

बीजेपी में शामिल हैं रीवाबा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें