Gujarat Elections 2022: गुजरात में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 20 साल में पहली बार किसी ईसाई उम्मीदवार (Christian candidate) को चुनावी मौदान में उतारा है। बीजेपी ने गुजरात के व्यारा (Guajart Vyara) में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए एक अकेला ईसाई उम्मीदवार मोहन कोंकणी (Mohan Konkani) को खड़ा किया है। भगवा पार्टी के मोहन कोंकणी का मुकाबला व्यारा से चार बार के विधायक कांग्रेस के पुनाजी गामित (Punaji Gamit) से होगा।