Get App

'गुजराज में AAP का नहीं खुलेगा खाता, आज भी कांग्रेस ही है मुख्य विपक्षी पार्टी', केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दावा

Gujarat Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से अमित शाह (Amit Shah) लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं और तकरीबन हर दिन पांच जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 30, 2022 पर 2:30 PM
'गुजराज में AAP का नहीं खुलेगा खाता, आज भी कांग्रेस ही है मुख्य विपक्षी पार्टी', केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दावा
अमित शाह लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं और तकरीबन हर दिन पांच जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं

Gujarat Elections 2022: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने गुजरात विधानसभा चुनावों (Gujarat Assembly Elections) में आम आदमी पार्टी (AAP) की चुनौती को तवज्जो न देते हुए दावा किया कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के नेतृत्व वाली पार्टी शायद अपना खाता भी न खोल सके। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रदेश इकाई के अपने ‘संकल्प पत्र’ (Sankalp Patra) में कट्टरपंथ विरोधी प्रकोष्ठ (एंटी-रेडिकलाइजेशन सेल) बनाने के वादे को एक अच्छी पहल करार दिया और कहा कि इस पर केंद्र और दूसरी राज्य सरकारें भी विचार कर सकती हैं। बीजेपी ने चुनावी घोषणा पत्र (Manifesto) को ‘संकल्प पत्र’ का नाम दिया है।

PTI के साथ एक इंटरव्यू में शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की लोकप्रियता, राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान गुजरात के सर्वांगीण विकास और तुष्टीकरण कतई बर्दाश्त ना करने की नीति को पिछले 27 सालों में लोगों की तरफ से बार-बार बीजेपी पर विश्वास जताने का मुख्य कारण बताया।

उन्होंने कहा, “गुजरात में बीजेपी अप्रत्याशित जीत दर्ज करेगी। लोगों को हमारी पार्टी और हमारे नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा है।” गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से शाह लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं और तकरीबन हर दिन पांच जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं।

गुजरात विधानसभा चुनाव में AAP की दस्तक के सवाल पर शाह ने कहा, "हर पार्टी को चुनाव लड़ने का अधिकार है, लेकिन यह लोगों पर निर्भर करता है कि वे उस पार्टी को स्वीकार करते हैं या नहीं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें