Gujarat Elections 2022: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने गुजरात विधानसभा चुनावों (Gujarat Assembly Elections) में आम आदमी पार्टी (AAP) की चुनौती को तवज्जो न देते हुए दावा किया कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के नेतृत्व वाली पार्टी शायद अपना खाता भी न खोल सके। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रदेश इकाई के अपने ‘संकल्प पत्र’ (Sankalp Patra) में कट्टरपंथ विरोधी प्रकोष्ठ (एंटी-रेडिकलाइजेशन सेल) बनाने के वादे को एक अच्छी पहल करार दिया और कहा कि इस पर केंद्र और दूसरी राज्य सरकारें भी विचार कर सकती हैं। बीजेपी ने चुनावी घोषणा पत्र (Manifesto) को ‘संकल्प पत्र’ का नाम दिया है।