Gujarat CM Oath ceremony Live updates: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) ने लगातार दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री (Gujarat CM) के रूप में शपथ ले ली है। गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत (Governor Acharya Devvrat) ने सोमवार को गांधीनगर में आयोजित एक मेगा समारोह में पटेल को 18वें सीएम के रूप में पद की शपथ दिलाई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi), केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।