Get App

Bhupendra Patel: भूपेंद्र पटेल ने फिर संभाली गुजरात की कमान, दूसरी बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

हाल में संपन्न हुए गुजरात के विधानसभा चुनाव में BJP ने 182 में से रिकॉर्ड 156 सीट जीती है। यह गुजरात के विधानसभा चुनाव में भगवा पार्टी की लगातार 7वीं जीत है

Curated By: Akhileshअपडेटेड Dec 12, 2022 पर 2:44 PM
Bhupendra Patel: भूपेंद्र पटेल ने फिर संभाली गुजरात की कमान, दूसरी बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ
राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने गांधीनगर में आयोजित एक मेगा समारोह में पटेल को 18वें सीएम के रूप में पद की शपथ दिलाई

Gujarat CM Oath ceremony Live updates: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) ने लगातार दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री (Gujarat CM) के रूप में शपथ ले ली है। गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत (Governor Acharya Devvrat) ने सोमवार को गांधीनगर में आयोजित एक मेगा समारोह में पटेल को 18वें सीएम के रूप में पद की शपथ दिलाई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi), केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।

गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में पटेल का यह लगातार दूसरा कार्यकाल होगा। शपथ ग्रहण कार्यक्रम से पहले पीएम मोदी ने रविवार शाम को अमित शाह के साथ अहमदाबाद में एक भव्य रोड शो किया। पटेल के साथ कई अन्य विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली।

16 मंत्रियों ने ली शपथ 

सीएम के साथ 16 अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली। जिन विधायकों ने सीएम के साथ मंत्री पद की शपथ ली उनमें कनुभाई देसाई, ऋषिकेश पटेल, राघवजी पटेल, बलवंत सिंह राजपूत, कुंवरजी बावलिया, मुलुभाई बेरा, भानुबेन बाबरियाठ, कुबेर डिडोर, हर्ष सांघवी, जगदीश विश्वकर्मा, मुकेश पटेल, पुरुषोत्तम सोलंकी, बच्चू भाई खाबड़, प्रफुल्ल पानसेरिया, भीखू सिंह परमार और कुंवरजी हलपति शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें