Get App

Gujarat Elections: गुजरात में कौन बनेगा आम आदमी पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा? केजरीवाल ने फोन नंबर जारी कर कहा -'लोग बताएं'

Gujarat Assembly Elections 2022: आम आदमी पार्टी (AAP) अगले हफ्ते 4 नवंबर को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम का ऐलान करेगी

Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 29, 2022 पर 5:56 PM
Gujarat Elections: गुजरात में कौन बनेगा आम आदमी पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा? केजरीवाल ने फोन नंबर जारी कर कहा -'लोग बताएं'
Gujarat Assembly polls: आम आदमी पार्टी ने जनता से फोन नंबर 6357000 पर उनकी राय मांगी है

Gujarat Assembly Elections 2022: आम आदमी पार्टी (AAP) अगले हफ्ते 4 नवंबर को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम का ऐलान करेगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शनिवार 29 अक्टूबर गुजरात में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद के चेहरे का ऐलान गुजरात के लोगों से मिले सुझाव के आधार पर किया जाएगा।

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने मैसेज, वॉट्सऐप, वॉयस मेल और ई-मेल के जरिए लोगों से अपनी राय देने का अनुरोध किया कि पार्टी का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार किसे होना चाहिए। उन्होंने कहा कि गुजरात में बदलाव का माहौल है और लोगों को लगता है कि ‘AAP’ राज्य में सरकार बनाने जा रही है।

AAP ने गुजरात CM के लिए लोगों से इस नंबर/ईमेल पर मांगे सुझाव

केजरीवाल ने कहा, "आज मैं गुजरात के लोगों से पूछना चाहता हूं कि वे गुजरात के अगले मुख्यमंत्री के रूप में किसे देखना चाहते हैं। जनता की राय जानने के लिए हम एक नंबर 6357000 जारी कर रहे हैं। आप SMS, वॉट्सऐप मैसेज और वॉयस मेल भी भेज सकते हैं। हम ईमेल आईडी ‘aapnocm@gmail.com’ भी जारी कर रहे हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें