Get App

Isudan Gadhvi Journey: गुजरात में AAP के सीएम कैंडिडेट इसुदान गढ़वी कौन हैं? पढ़ें, पत्रकारिता से सियासत तक का पूरा सफर

Gujarat Polls: आम आदमी पार्टी (AAP) ने पूर्व टीवी एंकर इसुदान गढ़वी (Isudan Gadhvi) को गुजरात में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है

Curated By: Akhileshअपडेटेड Nov 04, 2022 पर 5:02 PM
Isudan Gadhvi Journey: गुजरात में AAP के सीएम कैंडिडेट इसुदान गढ़वी कौन हैं? पढ़ें, पत्रकारिता से सियासत तक का पूरा सफर
Gujarat Polls: आम आदमी पार्टी में शामिल होने से पहले इसुदान गढ़वी (Isudan Gadhvi) पत्रकार थे

Isudan Gadhvi Journey: आम आदमी पार्टी (AAP) ने पूर्व टीवी एंकर इसुदान गढ़वी (Isudan Gadhvi) को गुजरात में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार (AAP Gujarat CM Candidate) बनाया है। यह घोषणा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने की। उन्होंने कहा कि 40 वर्षीय गढ़वी को पार्टी द्वारा कराए गए एक सर्वे में 73 फीसदी वोट मिले हैं। गढ़वी के सामने पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख गोपाल इटालिया (Gopal Italia) थे, जिन्होंने पाटीदार समुदाय के आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

केजरीवाल ने कहा कि पार्टी ने लोगों से फोन नंबर पर फोन करने और रिकॉर्ड किए गए संदेश को सुनने के लिए कहा, जिसमें उन्हें अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार चुनने के लिए कहा गया था। गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को मतदान होगा। जबकि मतों की गिनती 8 दिसंबर को होगी। इस पश्चिमी प्रदेश की कुल 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए पहले चरण में 89 सीटों पर और दूसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान होगा।

कौन हैं गढ़वी?

इसुदान गढ़वी द्वारका जिले के पिपलिया गांव के एक किसान परिवार से आते हैं। वह अन्य पिछड़ी जातियों से ताल्लुक रखते हैं, जो राज्य की आबादी का 48 फीसदी हिस्सा हैं। गढ़वी का जन्म 10 जनवरी 1982 को पिपलिया में हुआ था। उन्होंने जून 2021 में आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली थी। उनके पिता खेराजभाई खुद किसान हैं और पूरा परिवार भी खेती से जुड़ा हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें