Isudan Gadhvi Journey: आम आदमी पार्टी (AAP) ने पूर्व टीवी एंकर इसुदान गढ़वी (Isudan Gadhvi) को गुजरात में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार (AAP Gujarat CM Candidate) बनाया है। यह घोषणा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने की। उन्होंने कहा कि 40 वर्षीय गढ़वी को पार्टी द्वारा कराए गए एक सर्वे में 73 फीसदी वोट मिले हैं। गढ़वी के सामने पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख गोपाल इटालिया (Gopal Italia) थे, जिन्होंने पाटीदार समुदाय के आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।