Get App

Gujarat Assembly Elections: विजय रूपाणी और नितिन पटेल का खत्म हो गया राजनीतिक करियर? क्या कहते राजनीतिक पंडित

Gujarat Assembly Elections: राजनीतिक पंडितों का कहना कुछ और ही है। उनका मानना है दोनों नेताओं को पार्टी की ओर से टिकट दिया ही नहीं गया। ऐसे इसलिए क्योंकि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) सत्ता विरोधी लहर (Anti-incumbency) को खत्म करने के लिए इस बार और नए चेहरे पेश करना चाहती है

Translated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Nov 11, 2022 पर 8:10 PM
Gujarat Assembly Elections: विजय रूपाणी और नितिन पटेल का खत्म हो गया राजनीतिक करियर? क्या कहते राजनीतिक पंडित
Gujarat Assembly Elections: विजय रूपाणी और नितिन पटेल का खत्म हो गया राजनीतिक करियर?

Gujarat Assembly Elections: गुजरात (Gujarat) के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Vijay Rupani) और उनके तत्कालीन डिप्टी नितिन पटेल (Nitin Patel) का राजनीतिक करियर (Political Carrier) अब खत्म होता नजर आ रहा है, क्योंकि दोनों ही नेताओं ने अगले महीने राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2022) लड़ने से इनकार कर दिया है। गुजरात की राजनीति में तीन दशक से ज्यादा समय से एक्टिव रहे दोनों नेताओं ने चुनाव न लड़ने का कारण यह बताया कि वे अगली पीढ़ी के लिए रास्ता बनाना चाहते हैं।

हालांकि, राजनीतिक पंडितों का कहना कुछ और ही है। उनका मानना है दोनों नेताओं को पार्टी की ओर से टिकट दिया ही नहीं गया। ऐसे इसलिए क्योंकि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) सत्ता विरोधी लहर (Anti-incumbency) को खत्म करने के लिए इस बार और नए चेहरे पेश करना चाहती है।

रूपाणी ने BJP के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आने से एक दिन पहले ही मीडिया से कहा, "मैंने इस बार चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। बीजेपी ने मुझे पांच साल के लिए गुजरात का मुख्यमंत्री बनने का मौका दिया। अब उन्होंने मुझे पंजाब का प्रभारी बना दिया है...मैंने टिकट की मांग भी नहीं की है।"

66 साल के विजय रूपाणी वर्तमान में राजकोट पश्चिम से विधायक हैं। वह अगस्त 2016 से सितंबर 2021 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे हैं। सितंबर 2021 में, उनके पूरे मंत्रिमंडल को पार्टी ने इस्तीफा दिला दिया था और उनकी जगह भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व वाली एक नई सरकार बनाई गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें