Get App

Gujarat Assembly Elections: क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा को चुनावी मैदान में उतार सकती है BJP, 2019 में पार्टी में हुई थीं शामिल

Gujarat Assembly Elections: रिवाबा जेडजा (Rivaba Jadeja) 2019 में BJP में शामिल हुईं थीं। ऐसा माना जा रहा है कि पार्टी अपने एक मौजूदा उम्मीदवार को हटा कर जडेजा की पत्नी को टिकट दे सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 09, 2022 पर 4:10 PM
Gujarat Assembly Elections: क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा को चुनावी मैदान में उतार सकती है BJP, 2019 में पार्टी में हुई थीं शामिल
Gujarat Assembly Elections: क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा को चुनावी मैदान में उतार सकती है BJP

Gujarat Assembly Elections: क्रिकेटर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की पत्नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) गुजरात चुनाव (Gujarat Elections 2022) में टिकट देकर चुनाव लड़वा सकती है। रिवाबा 2019 में बीजेपी में शामिल हुईं थीं। ऐसा माना जा रहा है कि पार्टी अपने एक मौजूदा उम्मीदवार को हटा कर जडेजा की पत्नी को टिकट दे सकती है। Hindustan Times ने सूत्रों के हवाले से बताया कि हालांकि, अभी कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है।

पार्टी अपने उम्मीदवारों की जल्द ही पहली लिस्टी जारी कर सकती है। गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा ने मंगलवार को दिल्ली में राज्य के कोर ग्रुप से मुलाकात की, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और राज्य इकाई के प्रमुख सीआर पाटिल भी शामिल हैं। आज पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने वाली है।

तीन साल पहले बीजेपी में शामिल होने के बाद रिवाबा जडेजा ने कथित तौर पर जामनगर (उत्तर) से टिकट मांगा था। इस सीट पर बीजेपी के धर्मेंद्र सिंह जडेजा हैं।

बीजेपी गुजरात में फिर से सत्ता पाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है। क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री दोनों खुद गुजरात से हैं और दोनों ने ही राज्य में सरकार भी चलाई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें