Get App

Gujarat Assembly Elections 2022: AAP ने गुजरात चुनाव के लिए घोषित किए 12 और सीटों पर उम्मीदवारों के नाम, जारी की पांचवीं लिस्ट

Gujarat Assembly Elections 2022: अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली AAP ने BJP शासित राज्य में 182 विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए 53 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 16, 2022 पर 4:59 PM
Gujarat Assembly Elections 2022: AAP ने गुजरात चुनाव के लिए घोषित किए 12 और सीटों पर उम्मीदवारों के नाम, जारी की पांचवीं लिस्ट
AAP ने गुजरात चुनाव के लिए घोषित किए 12 और सीटों पर उम्मीदवारों के नाम

Gujarat Assembly Elections 2022: आम आदमी पार्टी (AAP) ने गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) में 12 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट रविवार को जारी कर दी है। इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली AAP ने BJP शासित राज्य में 182 विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए 53 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं।

बीजेपी और विपक्षी दल कांग्रेस ने अभी तक चुनावों के लिए किसी भी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है।

प्रदेश में सत्तारूढ़ BJP के साथ मुख्य मुकाबले में खुद को पेश करने की कोशिश कर रही केजरीवाल की पार्टी ने 6 अक्टूबर को 12 प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी की थी और कहा था कि वह राज्य में सभी 182 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

रविवार को जारी की गई लिस्ट में 12 सीटों में से चार अनुसूचित जनजाति और दो अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। इन 12 सीटों में से छह सीटें कांग्रेस, पांच बीजेपी और एक सीट भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) के पास है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें