Get App

Gujarat Election 2022 सूरत से AAP प्रत्याशी कंचन जरीवाला के लापता होने का दावा, केजरीवाल ने जताई अगवा होने की आशंका

Gujarat Election 2022: कंचन जारीवाल ने 14 नवंबर को नामांकन दाखिल किया था। AAP का दावा है कि 15 नवंबर को बीजेपी ने उनका नामांकन रद्द कराने की कोशिश की थी। साथ ही जारीवाल के परिवार को लगातार धमकियां मिल रही थीं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 16, 2022 पर 12:02 PM
Gujarat Election 2022 सूरत से AAP प्रत्याशी कंचन जरीवाला के लापता होने का दावा, केजरीवाल ने जताई अगवा होने की आशंका
Gujarat Election 2022: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal) ने जरीवाला के अपहरण होने की आशंका जताई है

Gujarat Election 2022: गुजरात के सूरत ईस्ट (Surat East) से चुनाव लड़ रहे आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशी कंचन जरीवाला (Kanchan Jariwala) अपने परिवार के साथ अचानक लापता हो गए हैं। गुजरात में आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार इसुदान गढ़वी (Isudan Gadhvi) ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि कंचन जारीवाला के लापता होने में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का हाथ है।

गढ़वी के मुताबिक, कंचन जरीवाला के साथ-साथ उनका पूरा परिवार भी गायब है। वहीं, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने जरीवाला के अपहरण होने की आशंका जताई है। फिलहाल, सूरत पुलिस की तरफ से इस मामले में कोई बयान सामने नहीं आया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दावा किया कि आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए AAP का एक उम्मीदवार अपने परिवार के साथ लापता हो गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें