Gujarat Adhiveshan: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि गुजरात (Gujarat) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी। उन्होंने News18 इंडिया के खास कार्यक्रम 'गुजरात अधिवेशन' (Gujarat Adhiveshan) में Network18 के MD और ग्रुप एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी के साथ इंटरव्यू में कहा कि BJP गुजरात में सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ेगी।