Get App

Gujarat Adhiveshan: 'सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ेगी BJP', गुजरात में त्रिकोणीय मुकाबले पर बोले अमित शाह- हमारा किसी से मुकाबला नहीं

Gujarat Adhiveshan: गुजरात में स्थायी सरकार के सवाल पर शाह ने कहा कि भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) के नेतृत्व में ही बीजेपी ये चुनाव लड़ रही है और वह ही मुख्यमंत्री बनेंगे

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Nov 14, 2022 पर 8:54 PM
Gujarat Adhiveshan: 'सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ेगी BJP', गुजरात में त्रिकोणीय मुकाबले पर बोले अमित शाह- हमारा किसी से मुकाबला नहीं
Gujarat Adhiveshan: गुजरात में त्रिकोणीय मुकाबले पर बोले अमित शाह- हमारा किसी से मुकाबला नहीं

Gujarat Adhiveshan: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि गुजरात (Gujarat) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी। उन्होंने News18 इंडिया के खास कार्यक्रम 'गुजरात अधिवेशन' (Gujarat Adhiveshan) में Network18 के MD और ग्रुप एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी के साथ इंटरव्यू में कहा कि BJP गुजरात में सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ेगी।

अमित शाह ने कहा कि हम गुजरात की जनता की उम्मीदों पर हमेशा खरा उतरे हैं। BJP को गुजरात की जनता का आशीर्वाद है। गुजरात में स्थायी सरकार के सवाल पर शाह ने कहा कि भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) के नेतृत्व में ही बीजेपी ये चुनाव लड़ रही है और वह ही मुख्यमंत्री बनेंगे।

टिकट कटौती से नाराज नेताओं की बगावत पर अमित शाह ने कहा कि गुजरात बीजेपी में पूरी तरह एकजुट है। उन्होंने समझाया कि बीजेपी में जब भी कोई फैसला लिया जाता है, वो आपसी सहमति से लिया जाता है। इसलिए कोई नेता पार्टी के खिलाफ नहीं जाता।

गुजरात में शांति और सुरक्षा को लेकर अमित शाह ने कहा, "गुजरात में मोदी जी की सरकार के समय से ही हमने मजबूत कानून व्यवस्था वाला शासन दिया है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें